नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है पार्टी महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने सोमवार रात 12 बजे के बाद इस सूची की घोषणा की, जिसमें केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा इन नामों को मंजूरी दी गई है | इस सूची में पार्टी ने प्रदेश महासचिव गुलाम अहमद मीर को दूरु निर्वाचन क्षेत्र और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी को बनिहाल निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है | इसके अतिरिक्त, अन्य उम्मीदवारों में त्राल से सुरेंद्र सिंह चन्नी, देवसर से अमुतुल्लाह मंटी, अनंतनाग से पीरजादा मोहमद सईद, इंद्रवाल से शेख जफरुल्ला, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज, डोडा पश्चिम से डॉ. प्रदीप कुमार भगत शामिल हैं | कांग्रेस की यह पहली सूची चुनावी तैयारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और पार्टी के लिए आगामी चुनावों में अपनी रणनीति को धार देने की योजना का हिस्सा मानी जा रही है |