लापता विमान को नेवी की टीम ने खोज निकाला, आज बलून की मदद से बाहर निकाला जाएगा

रांची: 20 अगस्त से लापता अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान, सेसना-152 वीटी ताज, भारतीय नौसेना के गोताखोरों ने खोज निकाला है | यह विमान कोयलागढ़ के जलमग्न क्षेत्र में मिला | नौसेना ने रविवार सुबह 9 बजे चार मोटर बोटों के साथ किस्टोपुर और कल्याणपुर के इलाकों में खोज अभियान शुरू किया | जब टीम ने दोनों इलाकों में खोजबीन की, तो लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर डूबे हुए कोयलागढ़ गांव के पास सुपर सोनार से विमान का पहला संकेत मिला. इसके बाद दो गोताखोरों को पानी में उतारा गया | पहली बार मटमैला पानी और अंधेरे के कारण गोताखोर विमान तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन दूसरी कोशिश में वे विमान तक पहुंचने में सफल रहे. विमान 15 मीटर की गहराई में पाया गया | इस जानकारी को बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साझा किया गया |

विमान के गिरने के बाद पलटने की जानकारी मिली. तीनों पहिए ऊपर की ओर थे | गोताखोर विमान के एक पंख को बाहर निकालने में सफल रहे | विमान मिलने के बाद, नेवी ने स्थान को चिन्हित कर दिया है | आज नौसेना एक विशाल गुब्बारा का उपयोग करेगी, जो विमान के वजन को सहन कर सकेगा, और इसे पानी से बाहर खींचने के लिए रस्सियों के साथ बांधने का प्रयास करेगी | विमान का वजन 800 किलो के करीब बताया जा रहा है, इसलिए इस प्रक्रिया के दौरान सावधानी रखी जाएगी. अनुमानित रूप से, विमान को निकालने का पूरा अभियान चार घंटे का होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *