शील अस्पताल के आईसीयू में शराब पार्टी करते दो लोग गिरफ्तार, डॉक्टर फरार

बक्सर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद, बक्सर के एक अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है | शहर के चरित्रवन स्थित शील अस्पताल में शनिवार की देर रात नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब की पार्टी कर रहे दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया | इस छापेमारी के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई, और पार्टी में शामिल अन्य लोग वहां से फरार हो गए | पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है |

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, दो लोग हिरासत में

नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि शहर के चरित्रवन श्मशान मोड़ के पास स्थित शील अस्पताल में शराब की पार्टी हो रही है | इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवानों ने रात करीब 10:30 बजे अस्पताल पहुंचकर छापेमारी की | अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शराब के साथ लिट्टी, मटन और चावल की पार्टी चल रही थी | मौके से डॉ. सुनील कुमार के बहनोई, 55 वर्षीय मनोज कुमार और आईसीयू स्टाफ उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया |

डॉक्टर के चैंबर से मिली शराब की बोतलें

अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार के चैंबर से 6 बोतलें 750 एमएल रॉयल स्टेज की शराब और 7 खाली बोतलें बरामद की गईं | इसके अलावा, 8pm टेट्रा पैक की 4 बोतलें भी मिलीं | इस घटना ने शहर के अस्पतालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं | पुलिस ने मनोज कुमार, उपेंद्र कुमार और अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *