मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 में काम करती नजर आ सकती हैं | बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फिल्म हाउसफुल का पांचवा संस्करण बना रहे रहे हैं | तरूण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका होगी | इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और संजय दत्त समेत कई सितारे नजर आयेंगे | कहा जा रहा है कि मेकर्स ने एक फीमेल लीड को फाइनल कर लिया है | कहा जा रहा है कि हाउसफुल 5 में जैकलीन फर्नांडीज नजर आ सकती हैं |
हाउसफुल 5 में जैकलीन की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आ सकती है | जैकलीन हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापसी के लिए उत्साहित हैं.साजिद नाडियाडवाला फिल्म हाउसफुल 5 के लिये अन्य लीड अभिनेत्रियों की तलाश कर रहे हैं | जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है | हाउसफुल 5 ,6 जून, 2025 को रिलीज होगी |