राँची : राँची के विभिन्न सीबीएसई स्कूल के बीच मंच साझा करने एवं मिलकर सीखने-सिखाने एवं आगे बढ़ने के उद्देश्य के तहत राँची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में आज कई अन्तर सदनीय प्रतियोगिता आयोजित किये गए जिसमें राँची के विभिन्न 17 सीबीएसई स्कूलों के लगभग 210 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन धारण से हुई जहाँ कोलकाता में विभत्स हादसे की शिकार हुई मेडिकल डॉक्टर छात्रा को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के प्राचार्य सह राँची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स समूह के पूर्व अध्यक्ष श्री समरजीत जाना, वर्तमान अध्यक्षा सह सरला बिड़ला स्कूल की प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर, उपाध्यक्ष सह सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री जितेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष सह केरली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश पिल्लई, संयुक्त सचिव सह साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री सुभाष कुमार पाटनी, फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री नीरज सिन्हा एवं टॉरियन वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य श्री सुभाष कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं निर्णायक मंडली में डॉ सुशील कुमार ‘अनकन’, प्रो रोज़ उरांव, श्री राकेश रमन, श्री असित कुंडू, श्री मृणाल बक्शी और अनु दीवान की सक्रिय और महती भूमिका रही। निर्णायक मंडली के सदस्यों को अंग-वस्त्र और पादप बाल-वृक्ष देकर मंच पर सम्मानित किया गया।
जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में तीन प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने प्रदर्शन से सभी चकित कर दिया।
इनमें बिना आग के स्वादिष्ट भोजन का निर्माण करने वाली प्रतियोगिता ‘हेस्टी-टेस्टी’ थी। इस प्रतियोगिता में 12 विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें लोयला कॉन्वेंट की नव्या गुप्ता और बुसरा हक़ ने प्रथम, सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल की आद्या वर्मा और सुरवी कुमारी ने द्वितीय एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल, हेहल के संस्कृत राज और अर्पणा मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय प्रांगण में छोटे-छोटे वीडियो बना कर सामाजिक मुद्दों को लघु फ़िल्म के माध्यम से प्रदर्शित करने वाली प्रतियोगिता ‘फ्रेम्स’ थी। इस प्रतियोगिता में 8 विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें गुरुगोबिंद सिंह स्कूल के रुद्राक्षी मिश्रा और कृष्णा उरांव ने प्रथम, फिरायालाल पब्लिक स्कूल के क्रियांश शर्मा, आर्यन मिश्रा और ऋषिका यादव ने द्वितीय एवं ब्रिजफोर्ड स्कूल के अनन्या श्री और अनीश प्रभात कच्छप ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया।
वहीं समसायिक घटना को मौखिक और गायन के माध्यम से प्रदर्शित करने वाली प्रतियोगिता ‘न्यूज़म’ थी। इस प्रतियोगिता में 9 विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया जिनमें विवेकानंद विद्या मंदिर, ब्रिजफोर्ड स्कूल और नीरजा सहाय डी ए वी पब्लिक स्कूल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन अनिवार्य है। अब तक इस प्रकार की प्रतियोगिता विदेशों में होती थी अब हमारे यहाँ भी हो रही है। इसमें शिक्षण के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न करियर ऑप्शन मिलता है। इससे यह भी पता चलता है कि वैश्विक धरातल पर हमारी शिक्षा-पद्धति व प्रक्रिया कितनी बेजोड़ और प्रासंगिक है।
श्रीमती परमजीत कौर ने अपने संभाषण में सीखने की अवधारणा को स्पष्ट किया। आज के आयोजन से पता चलता है कि आग और फ़ास्ट-फ़ूड के बिना भी लोग स्वास्थ्य वर्धक भोजन खा सकते हैं।