भाजपा : के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग की नई पुस्तक ‘मोदीज गवर्नेंस ट्रायम्फ रीशेपिंग इंडियाज पाथ टू प्रॉसपेरिटी’ का विमोचन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को किया | इस अवसर पर तरुण चुग ने बताया कि पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए ‘परिवर्तनकारी’ बदलावों को दर्शाया गया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है |
चुग ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी हर योजना और नीति के केंद्र में आम नागरिकों को रखा है | इन बदलावों ने समाज के सबसे कमजोर और गरीब वर्ग को सशक्त बनाने के साथ-साथ देश को भी मजबूती प्रदान की है |
पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी के दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन से प्रेरित है, जो देश के प्रति समर्पित रहा है | जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के संदर्भ में चुग ने कहा कि कम मतदान प्रतिशत के कारण इस क्षेत्र पर लंबे समय तक शासन करने वाले तीन प्रमुख परिवार अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं | उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी चुनावों में बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे |
चुग ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती हालिया लोकसभा चुनावों में हार गए हैं, और नेहरू-गांधी परिवार की कांग्रेस भी अपना खाता नहीं खोल पाई | उन्होंने दावा किया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में विकास और प्रशासनिक क्षमता की शुरुआत की है, जिससे आतंकवाद की जगह पर्यटन को प्रोत्साहन मिला है |
पुस्तक में मोदी द्वारा भाजपा के विचारक दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन और गरीब लोगों के उत्थान की योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया गया है | चुग ने बताया कि 50 करोड़ से अधिक गरीबों के बैंक खाते खोले गए हैं और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान किया जा रहा है !