रांची : जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में 7 अगस्त को अवैध बालू के कारोबार में शामिल वाहनों को जलाने की घटना में नक्सली संगठन जेजेएमपी ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है | जेजेएमपी प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस घटना में जेजेएमपी का कोई हाथ नहीं है और यह संगठन को बदनाम करने की साजिश है |
दरअसल, घटना के बाद कुछ लोगों ने कहा कि इसमें जेजेएमपी संगठन के आलोक जी का हाथ है | लेकिन जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति में साफ इनकार करते हुए कहा है कि जेजेएमपी में आलोक नाम का कोई कमांडर है ही नहीं |
रांची जिले में जेजेएमपी संगठन का कोई फैलाव नहीं है | उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं ने अपने गलत कामों को छिपाने के लिए संगठन को बदनाम करने की कोशिश की है | पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए |