Ranchi : झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम आज 14 अगस्त से पूरी तरह से धरातल पर उतर जायेगा | जेबीवीएनएल इस स्कीम का फायदा देने के लिए आज से घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग शुरू करेगी | मीटर रीडिंग करने पर जुलाई माह में जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत 200 यूनिट तक होगी, उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा | रीडर बिजली उपभोक्ताओं का बिल निकालेंगे | जिन घरेलू उपभोक्ताओंका बिजली खपत 200 यूनिट तक होगा, उनके बिल में शून्य लिखा मिलेगा | यानी इनका बिल पूरी तरह माफ कर दिया जायेगा | बता दें कि 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम को लेकर पहले चरण में एचटी उपभोक्ताओं का बिल निकाला गया | वहीं दूसरे चरण में यानी आज 14 अगस्त से घरेलू उपभोक्ताओं का बिल निकाला जायेगा |