रांची में अतिक्रमण हटाने का अभियान, अपर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल

रांची: जाम से मुक्ति के लिए सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गयाv | अभियान कचहरी से शहीद चौक, शहीद चौक से किशोरी यादव चौक तथा अलबर्ट एक्का चौक होते हुए चर्च कॉम्प्लेक्स तक चला चलाया गया | इस वृहत अभियान में काफी संख्या में ठेला-खोमचा, दुकान के बाहर लगा छज्जा, पांच दोपहिया वाहन तथा दुर्गा बाड़ी स्थित होटल के बाहर लगा काउंटर को जब्त किया गया | शहीद चौक से पुस्तक पथ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अफरा-तफरी मच गयी | काफी दिनों के बाद अपर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था |

ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी कर रहे थे नेतृत्व

अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी कर रहे थे | इसमें नगर निगम की टीम भी शामिल थी | शाम में ट्रैफिक पुलिस ने अलबर्ट एक्का चौक होते हुए चर्च कॉम्प्लेक्स तक अभियान चलाया | वहां से वापस अभियान अलबर्ट एक्का चौक तक चला | इस दौरान ठेला-खोमचा हट गये थे, लेकिन अभियान दल के आगे बढ़ते ही फिर से सामान्य स्थिति उत्पन्न हो गयी | जिस कारण मेन रोड में जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *