रांची। राजधानी में जमीन कारोबारी अब पीएलएफआई संगठन के निशाने पर है रिटायर आईएएस के रिश्तेदार निशिथ केशरी से 1 करोड़ रंगदारी मामले का खुलासा रांची पुलिस कर नहीं सकी है कि अब दूसरे जमीन कारोबारी जगदीश प्रसाद को लेवी के लिए व्हाट्सअप कॉल आ गया है | जगदीप प्रसाद पिस्का मोड़ के समीप रहते है और मृतक जमीन कारोबारी कमल भूषण का पार्टनर है | लेवी को लेकर यह व्हाट्सअप कॉल 3 अगस्त को 11 बजे आया है. पीडित ने इस मामले में बीते शुक्रवार को सुखदेवनगर थाने में प्राथिमकी दर्ज करायी है |
रंगदारी का पैसा नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की मिली धमकी
पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार कॉल करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का कमांडर बताया है | उसने कॉल कर बोला है कि कमल भूषण के साथ मिलकर जमीन पर बाउंड्री किया था | कमल भूषण तो मर गया है लेकिन अब तुम्हें 1 करोड़ लेवी संगठन को देना होगा | लेवी का पैसा नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दिया है | धमकी भरे कॉल के बाद से जमीन कारोबारी जगदीश समेत पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है |