बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापेमारी में मिला पेन ड्राइव, दर्ज होगी प्राथमिकी

रांची। राज्यभर के जेलों से संचालित अपराध पर नकेल कसने के लिए शनिवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापेमारी की गई | अहले सुबह हुई कार्रवाई में जेल के एक-एक वार्ड को खंगाला गया | DC राहुल कुमार सिन्हा और SSP चंदन कुमार सिन्हा खुद पूरे कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे | पूरे मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जोहार लाइव से बातचीत में कहा कि जेल में सर्च अभियान के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. हालांकि, एक पेन ड्राइव और खैनी व गुटखा मिला है | इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है | जेल के सुरक्षाकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए है | इस कार्रवाई के दौरान शहरी क्षेत्र के डीएसपी और कई थाना प्रभारी मौजूद थे | डीसी राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के साथ छापेमारी दल में पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, जफर हसनात एवं 200 पुलिस जवान शामिल थे |

सभी वार्ड एवं बैरक की सघन जांच

जेल में निरीक्षण के दौरान सभी वार्ड एवं बैरक की सघन जांच की गई | पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस जवानों ने जेल के अंदर प्रत्येक वार्ड और सेल की गहन जांच की. छापामारी के दौरान भांग, खैनी, गुटखा और एक पेन ड्राइव पाया गया | इस पर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य किसी तरह का आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं किया गया |

छापामारी के दौरान रसोई, अस्पताल, मुलाकाती कक्ष, खेल का मैदान, पुस्तकालय, योग/ध्यान केंद्र, डेयरी, साबुन बनाने की इकाई आदि का भी निरीक्षण किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *