नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 15 अगस्त से पहले एक बड़ी कामयाबी हासिल की है | दिल्ली के दरियागंज निवासी आईएसआईएस आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार किया गया है | रिजवान पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 3 लाख रुपए का इनाम रखा था | रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था और पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद से वह फरार था | गिरफ्तारी के दौरान रिजवान के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं | एनआईए ने इस साल मार्च में जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें रिजवान अली का नाम भी शामिल था | पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल केस में कुल 11 आरोपियों पर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें हथियार, विस्फोटक, रसायन और आईएसआईएस से संबंधित साहित्य की जब्ती शामिल है |