राजधानी में सुरक्षा देने वाले अब सुरक्षित नहीं, 2018 बैच के दारोगा अनुपम की गोली मारकर ह’त्या

रांची: राजधानी में अपराधियों का मनोबल एक कदर बढ़ गया है कि अब पुलिसकर्मी भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है | एक दिन पूर्व सिविल कोर्ट के वकील की चाकू मारकर हत्या हुई, तो दूसरे दिन शनिवार को एक दारोगा की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी | मृतक दारोगा स्पेशल ब्रांच में तैनात अनुपम कच्छप नाम था | उसका शव ल रिंग रोड से बरामद किया गया है |

2018 बैच का दारोगा था अनुपम कच्छप
जानकारी के अनुसार दारोगा की पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है | वह 2018 बैच के दारोगा थे | शनिवार की सुबह उसका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे बोरेया रोड से बरामद किया गया | उसके शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं | घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची | पुलिस ने दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है | इधर, घटना के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर कोई खुलकर जानकारी एकत्रित पुलिस नहीं कर सकी है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *