रांची: बालू तस्करों के खिलाफ रांची पुलिस ने सख्ती की है | एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित टीम ने मेला टिकरा में छापेमारी की | रांची पुलिस की टीम को देख बालू तस्करों में खलबली मच गयी | बालू तस्कर पुलिस को देख इधर-उधर भागने लगे | इस दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन बालू लोड हाइवा को जब्त किया है | छापेमारी टीम में नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय समेत कई पुलिस बल मौजूद थे !