टीपीसी के उग्रवादियों ने दामोदर घाटी परियोजना कोल माइंस के दो हाइवा में लगाई आग

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव में स्थित दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) कंपनी के द्वारा संचालित कोल माइंस के दो हाइवा में टीपीसी के उग्रवादियों ने शुक्रवार की रात्रि हेरहंज नवादा के जंगल के पास आग के हवाले कर दिया | इस आगजनी में लातेहार के उमा ट्रांसपोर्ट व धनबाद के श्याम ट्रांसपोर्ट का हाइवा जलकर राख हो गया है | हथियारबंद वर्दी धारियों ने जोहार झारखंड, जय झारखंड, लाल सलाम का नारा लगाते हुए हाइवा चालक को धमकी देते हुए कहा कि बिना संगठन को मैनेज किए, अगर कोलियरी चलती है तो इससे भी बुरा अंजाम भुगतने को तैयार रहने का फरमान जारी किया है | उन्होंने बताया कि उग्रवादियों का दस्ता पैदल आया था और घटना को अंजाम देकर कुंदरी गांव की ओर निकल गए | घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई कर रही है |

टीपीसी उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़ा
दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) कंपनी के द्वारा संचालित कोल माइंस में उग्रवादियों के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद टीपीसी उग्रवादी संगठन के अभय जी ने पर्चा छोड़कर जिम्मेवारी ली है | पर्चा में लिखा है कि टीपीसी संगठन के द्वारा डीवीसी कंपनी को सुचित किया जाता है कि बिना माइनेज किए बगैर काम करने पर इससे भी बुरा अंजाम उग्रवादी संगठन के द्वारा दिया जाएगा | उग्रवादियों के द्वारा छोड़े गए पर्चा को जब्त कर लिया और ग्रामीणों व हाइवा चालकों से पूछताछ की गई है | उग्रवादियों ने लेवी की राशि लेने को लेकर दहशत फैलाने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है ताकि कंपनी के लोग संगठन से मैनेज कर आगे का काम कर सकें | घटना के बाद कंपनी के लोग दहशत में है | कंपनी के लोगों के द्वारा काम को बंद कर दिया गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *