गुजरात में बारिश का कहर, मकान ढहने से 3 की मौ’त, 7 को किया रेस्क्यू

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं | सौराष्ट्र के द्वारका में एक मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है | इस हादसे में सात लोगों को रेस्क्यू किया गया है | गुजरात के सौराष्ट्र और सूरत से सटे जिलों में भारी बारिश हो रही है | इसके चलते सूरत, नवसारी, भरूच और वलसाड में आज स्कूल-कॉलेज बंद हैं | मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है | मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सौराष्ट्र में भारी बारिश के बाद हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया था | मौसम विभाग ने 24 जुलाई को सौराष्ट्र के देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है | इसी तरह आईएमडी ने दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है |

सूरत में 11 इंच बारिश रिकार्ड

पिछले 24 घंटे में राज्य की 35 तहसीलों में 4 से 11 इंच बारिश हुई है. सबसे ज्यादा 11 इंच बारिश सूरत के उमरपाड़ा में दर्ज की गई | सुबह के सिर्फ 2 घंटे में राज्य की 120 तहसीलों में 2 इंच तक बारिश हुई | सूरत में खाड़ी के पास के निचले इलाके अभी भी जलमग्न हैं | गुजरात में भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपना ताजा पूर्वानुमान 28 जुलाई तक बढ़ा दिया है | इससे पहले आईएमडी ने 25 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक का अनुमान जारी किया था | 25 जुलाई को सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, पोरबंदर और जूनागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट है, इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *