कोझिकोड: निपाह वायरस से संक्रमित 14 वर्षीय लड़के की रविवार को मौत हो गई | संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से उसका कोझिकोड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था | सांस लेने में उसे तकलीफ हो रही थी | ऐसे में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था | स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने उसके मौत की पुष्टि की | उन्होंने कहा कि लड़के का बीपी कम था और इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी | जिसके कारण सुबह करीब 10.50 बजे उसे हार्ट अटैक आय़ा | बता दें ति मलप्पुरम के पांडिक्कड़ पंचायत के 14 वर्षीय एक लड़के में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी |
संपर्क में आए लोगों की मॉनिटरिंग
पांडिक्कड़ और अनक्कयम पंचायतों में सख्ती की जा रही हैं | वहीं मरीज के संपर्क में आए 246 लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है | संक्रमित 14 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आने से बुखार से पीड़ित एक अन्य बच्चे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं | बच्चे के पिता, माता और चाचा को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है | बता दें कि निपाह वायरस की शुरुआती पुष्टि कोझिकोड स्थित वायरोलॉजी लैब में हुई थी | बाद में संदेह होने पर पुणे वायरोलॉजी लैब में भी जांच कराई गई | यहां भी निपाह वायरस की पुष्टि हुई | आशंका जताई जा रही है कि लड़का वायनाड स्थित स्कूल में संक्रमित हुआ | वहीं, उसके एक दोस्त में बुखार के लक्षण सामने आए !