डोडा में मुठभेड़ पर राहुल ने साधा निशाना, बीजेपी की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हमारे जवान

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सेना के जवान शहीद हो गए | इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है | उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हो रही इन घटनाओं के लिए सीधे तौर पर भाजपा की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया | उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए | मैं शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं | लगातार हो रहे ये हमले जम्मू-कश्मीर की खस्ताहाल बयां कर रहे हैं | भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार वाले भुगत रहे हैं |

बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी ले और देश और जवानों के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे | दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है | वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है | बीजेपी ने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है. वहीं, पिछले दो महीने में सेना पर 11 हमले हुए हैं | इस दौरान हमारे 12 जवान शहीद हुए हैं | ये हमले पुंछ, राजौरी, रियासी, उधमपुर, कठुआ और डोडा में हुए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *