डबल मर्डर से दहला मुंगेर, बाइक सवार अपराधियों ने दो को मारी गोली

पटना : मुंगेर बैंक मोड़ के पास संगीता लाइन होटल के करीब खड़ी कार में सवार दो लोगों को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार सवार जैसे ही संगीता लाइन होटल के पास रुके और होटल के स्टाफ को पैसे देकर रजनीगंधा लाने को कहा. इस बीच पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अज्ञात  अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान हो चुकी है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के  शास्त्री नगर निवासी मंजीत मंडल और चंदन कुमार है. वहीं मंजीत मंडल प्रॉपर्टी डीलर का काम किया करता था और उसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर जांच कर रही है. घटना स्थल से कई खोखा को भी पुलिस ने बरामद किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *