रांचीः राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए हर दिन रांची पुलिस अपराधियों की सत्यापन कर रही है | बीते सोमवार की रात रांची पुलिस ने एक रिर्सोट में छापेमारी कर जिला बदर अपराधी बिट्टू मिश्रा, आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह समेत दर्जनों लोगों को पकड़ा है | रांची के एसएसपी चंदन कुमार मिश्रा को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई हुई है | फिलहाल सभी लोगों को कांके थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है | हालांकि, इनलोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि कोई अधिकारी नहीं कर रहे है | इस कार्रवाई में रांची जिला के कोतवाली डीएसपी, थानेदार समेत पुलिस फोर्स मौजूद थे |
बिट्टू मिश्रा का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा था रिसोर्ट में
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोमवार की रात कुख्यात बिट्टू मिश्रा बर्थडे सेलिब्रेशन का आयोजन एक रिसोर्ट में रखा था | इस आयोजन में अपने विरोधी गुट से आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को भी निमंत्रण देकर बुलाया था | दोनों बिट्टू बर्थडे पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे | इसी दौरान रांची पुलिस की टीम ने रिसोर्ट में छापेमारी कर दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पकड़ा है |