दो दिन में 12,358 का कट गया चालान, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली: नोएडा पुलिस ने रोड सेफ्टी में सुधार लाने के उद्देश्य से दो दिवसीय (शनिवार और रविवार) अभियान चलाया | जिसमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर 12,358 चालान काटा गया | वहीं 86 वाहन जब्त किये गये. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार और रविवार को ग्रेटर नोएडा के प्रमुख इलाकों में विशेष अभियान चलाया, जिसमें रजनीगंधा चौक, सेक्टर 37, सेक्टर 62 गोल चक्कर, सूरजपुर चौक, परी चौक, दादरी और कई अन्य बिंदु शामिल हैं | पुलिस प्रवक्ता की माने तो 6 जुलाई को कुल 7,406 ई-चालान जारी किए गए और 47 वाहन जब्त किए गए | उल्लंघन में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के 4,630 मामले, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने के 249 मामले और ट्रिपल राइडिंग के 141 मामले शामिल हैं |

अलग-अलग मामले में चालान

अन्य उल्लंघनों में गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल के 44 मामले, नो-पार्किंग जोन में पार्क किए गए 863 वाहन, गलत दिशा में यात्रा करने वाले 563 वाहन, ध्वनि प्रदूषण के लिए 49, वायु प्रदूषण के लिए 77 और दोषपूर्ण लाइसेंस प्लेट, 186 वाहन शामिल, 216 शामिल हैं | लाल बत्ती पार करने के मामले और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने के 55 मामले दर्ज किए गए | इसके अलावा अन्य उल्लंघन के 333 मामले दर्ज किए गए | वहीं दूसरे दिन 4,952 ई-चालान जारी किए गए और 39 वाहन जब्त किए गए | रविवार के उल्लंघनों में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के 3,630 मामले, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने के 103 मामले, तीन बार बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने के 87 मामले और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के 19 मामले शामिल हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *