कोलकाता: नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले के तार अब पश्चिम बंगाल से भी जुड़ रहे हैं | मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों ने कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके में छापेमारी की है | जानकारी के अनुसार झारखंड में जांच में मिले तथ्यों के आधार पर सीबीआई ने बंगाल में अभियान चलाया है | बुधवार 03 जुलाई को नई दिल्ली से केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अमित कुमार नामक व्यक्ति की तलाश में न्यूटाउन स्थित एक आवास पर पहुंचा |
उनके साथ सीएपीएफ के जवान भी थे, जिन्होंने अभियान के दौरान आवास को घेर रखा था | जब सीबीआई के अधिकारी उक्त आवास पर पहुंचे तो उन्होंने ब्लॉक नंबर 12 की दूसरी मंजिल पर स्थित अमित के फ्लैट को बंद पाया | सूत्रों के अनुसार सीबीआई के दो अधिकारी उक्त आवास के एक केयरटेकर के साथ बाहर गए थे | बाद में सीबीआई के अधिकारी ताला तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुए | इलाके के सात लोगों से अमित के बारे में पूछताछ भी की गई |
बताया जा रहा है कि मामले में झारखंड से गिरफ्तार छह आरोपियों से पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को कोलकाता के अमित कुमार का नाम पता चला जांचकर्ताओं का मानना है कि अमित के फ्लैट की तलाशी से नीट मामले में और जानकारी मिल सकती है | नीट प्रश्न लीक मामले की जांच में सीबीआई अब तक करीब 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है !