प्रेम विवाह का विरोध करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई की ली जान, आरोपी फरार

गुमला: सदर थाना क्षेत्र के कालिगा पंचायत के बेला गांव निवासी ईश्वर खड़िया ने अपने बड़े भाई बुद्धेश्वर खड़िया की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी | जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी गुमला थाना को दी | वहीं गुमला थाना की पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लिया |

बता दें कि घटना बीती देर शाम की है | आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा | मिली जानकारी के अनुसार ईश्वर गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता है | करीब 10 दिन पूर्व वह उसे अपने घर ले आया और साथ में रहने लगा | इसी बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई का विरोध किया और कहा कि तुम इस लड़की को अपने साथ मत रखो |

इसी बात को लेकर कई दिनों से ईश्वर का बड़े भाई से झगड़ा चल रहा था | कल शाम दोनों में विवाद बढ़ गया और नौबत हाथापाई तक आ गई | जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट होने लगी | इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई बुद्धेश्वर को घर के आंगन में ही पत्थर से कुच कर हत्या कर दी | जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया | वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *