मुझे EVM पर अभी भी भरोसा नहीं, मुद्दा मरा नहीं है- अखिलेश यादव

संसद सत्र: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा | इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बात पर नारे लगाने वालों से लोगों का भरोसा उठ गया है | यह बहुमत से नहीं बल्कि सहयोग से चलने वाली सरकार है | अपने भाषण के दौरान उन्होंने ईवीएम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कल भी हमें ईवीएम पर भरोसा नहीं था, आज भी हमें इस पर भरोसा नहीं है |

भले ही मैं 80 सीटें जीत जाऊं, लेकिन मैं इस पर भरोसा नहीं करूंगा | हम ईवीएम से जीतेंगे और ईवीएम को हटाने का काम करेंगे | जब तक ईवीएम नहीं हटती, हम समाजवादी लोग इस पर अड़े रहेंगे |’ इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, ‘पूरा इंडिया समझ गया है कि इंडिया ही प्रो इंडिया है |

इस चुनाव में इंडिया की नैतिक जीत है | अखिलेश ने कहा कि 4 जून 2024 का दिन देश में सांप्रदायिक राजनीति के अंत का दिन है | साथ ही सामुदायिक राजनीति की शुरुआत हुई है | इस चुनाव में सांप्रदायिक राजनीति हमेशा के लिए हार गई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *