पटना: एक कंटेनर में पशु तस्कर 33 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भरकर ले जा रहे थे | तभी पुलिस ने अपनी बाहुदरी दिखाते हुए चालक और उपचालक समेत चार को गिरफ्तार किया है | आरोपियों की पहचान जुनैद खान, जिला गया, थाना शेरघाटी क्षेत्र के राजीगंज गांव निवासी, मो. मिराज कुरैशी, सासाराम मुरादाबाद गांव निवासी, सलीम अंसारी और शाहबाज कुरैशी शामिल है |
मिली जानकारी के अनुसार बरहट के प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि मवेशियों से भरा एक कंटेनर जमुई से बांका के धोरैया की ओर जा रहा है | जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क पर नाकाबंदी करवाकर चेकिंग अभियान शुरू किया | इस दौरान तेज गति से आ रहे कंटेनर को रोका गया और जांच किया गया तो उसमें 27 बैल और छह गायों को क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा था |
इनमें से एक बैल की मौत हो चुकी थी | आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मवेशियों को बांका से बंगाल ले जाया जा रहा था | वहीं पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर मवेशियों को चकाई गौशाला भेज दिया | मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि इन सभी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है !