नई दिल्ली: पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी पर तीन इजरायली हमलों में चालीस लोग मारे गए और 224 अन्य घायल हो गए | एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी | उन्होंने कहा कि पीड़ितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है | मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा, “पिछले 24 घंटों में, इजरायली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में तीन परिवारों का नरसंहार किया है, जिसमें 40 लोग मारे गए और 224 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है |
मंत्रालय ने ये भी कहा कि गाजा पर इजरायल के युद्ध में मारे गए फिलिस्तीनियों की कुल संख्या बढ़कर 37,834 हो गई है और घायलों की संख्या बढ़कर 86,858 हो गई है | गौरतलब है कि फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया और नागरिक इलाकों के अलावा सैन्य ठिकानों दोनों पर हमला किया | हमले के दौरान, इज़राइल में लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया !