युवक की चाकू से गोद कर हत्या, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

पलामू: जिले के मेदिनीनगर नगर टाउन थाना क्षेत्र के नवाहाता में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है | युवक का घर उस जगह से कुछ ही दूरी पर है, जहां उसकी हत्या की गई | वहीं घटना के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है | हत्या के सभी आरोपी मृतक के परिचित है | बता दें कि सागर डोम नामक युवक अपने घर में था | रविवार 30 जून की रात उसके कुछ दोस्त उसके घर आए और उसे अपने साथ ले गए |

जिसके बाद घर से कुछ ही दूरी पर स्थित शौचालय के पास सागर डोम की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई | कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा कि युवक सागर डोम खून से लथपथ पड़ा हुआ है | जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी | घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |

मामले को लेकर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि सागर का पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ इलाके की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था | आशंका है कि इसी प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या की गई है | पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है | परिजनों ने पुलिस को कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *