रांची: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एन आई ए की छापेमारी चल रही है | मनोहरपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी (NIA ) की टीम पहुंची है | एनआईए की टीम मनोहरपुर के जोगी भट्ठा में छापेमारी कर रही है | जहां माओवादियों को फंडिंग के मामले में छापेमारी की जा रही है | एक करोड़ के इनामी मिसिर बिसरा और माओवादियों के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के विरुद्ध यह छापेमारी है | अब देखना है कि एनआईए को इस मामले में कौन कौन से सबूत हाथ लगते है !