लातेहारः जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन के निकट जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला | बता दें कि सोमवार 24 जून की शाम हेहेगड़ा के आसपास रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव जंगल में देखा | शव से काफी दुर्गंध आ रही थी | स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी |
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी धीरज कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद उसे कब्जे में ले लिया | वहीं घटनास्थल से कुछ दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद हुए हैं | लेकिन, मृतक का कोई आईडी प्रूफ नहीं मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है |
आज शव का पोस्टमार्टम होगा | इस संबंध में डीएसपी वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का | उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है | फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है !