नई दिल्ली : दिल्ली जल संकट को लेकर 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की देर रात तबीयत बिगड़ गयी | तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली की आतिशी को मंगलवार की सुबह-सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया | जानकारी के मुताबिक, जल मंत्री का शुगर लेवल कम हो गया था. जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया | फिलहाल आतिशी डॉक्टरों की निगरानी में हैं | यह जानकारी ‘आप’ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि जल संसाधन मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गयी | आधी रात को उनका शुगर लेवल 43 और देर रात तीन बजे 36 पर आ गया था |
जिसके बाद उन्हें तुरंत एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया | जहां डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी | पार्टी ने आगे बताया कि पिछले पांच दिन से आतिशी ने कुछ नहीं खाया है और वह हरियाणा सरकार से दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं | इससे पहले सोमवार को टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आतिशी से मुलाकात की और कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे !