पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला किया है | जिले के बंदरा पंचायत के वार्ड पांच में रविवार देर शाम पियर थाने की पुलिस टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी | इसी दौरान शराब तस्करों ने हमला कर दिया | इस हमले में दारोगा अभिनंदन कुमार के सिर पर चोट आई है | जिसके बाद उसका पीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ | फिर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है |
वहीं पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया | घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि शराब की सूचना पर पीएसआई (दारोगा) अभिनदंन कुमार के साथ पुलिस बल छापेमारी करने बंदरा गई थी | 10 लीटर देसी और करीब ढाई लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया था | उसे बचाने के लिए कुछ महिला और पुरुष ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया | जिसमें दारोगा का सिर फूट गया | साथ ही गश्ती वाहन के शीशा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है |
मामले में तीन पुरुषों और दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है | जिससे पूछताछ की जा रही है | वहीं पीएचसी में तैनात डॉ आदित्य कृष्णा ने बताया कि पियर थाने के दारोगा अभिनंदन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है | सिर पर किसी ठोस वस्तु से प्रहार किया गया था | टांका लगाने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया | आगे कहा कि जल्द ही सारे अपराधी को पकड़ लिया जाएगा |