लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गिरिडीह: जिले के मुफ्सील थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर टोला बरमाशिया गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ | जिसकी पहचान संदीप कुमार मंडल (33) पिता हीरामन मण्डल के रुप में हुई है | इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हीरामन मंडल का उसके गोतिया व अन्य के साथ विगत एक माह पूर्व से विवाद चल रहा था | दोनो पक्षों के बीच कोर्ट में मामला भी चल रहा है |

वहीं परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार 21जुन को दिन के लगभग 1 बजे से लापता था | जिसके बाद रात्रि समय 8:50 बजे वह मृत पाया गया | उन्होंने आगे कहा कि मेरे गोतिया व अन्य लोगों ने साजिश के तहत संदीप की हत्या कर दी | वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | साथ ही आगे की कार्वाई में जुटी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *