लखनऊ: यूपी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है | लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं | वहीं सरकार की ओर से अफसरों के तबादलों की सूची जारी कर दी है | मिली जानकारी के अनुसार, अमरेंद्र सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को एडीजी जोन बरेली मनाया गया है | वहीं पीसी मीणा एडीजी पुलिस आवास निगम बने हैं | इनके अलावा एसबी शिरडकर एडीजी जोन लखनऊ बनाए गए हैं |
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे बीके सिंह एडीजी साइबर क्राइम बने हैं | वहीं प्रकाश डी को Adg रेलवे बनाया गया है | इनके अलावा JN सिंह को एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाया गया है | एलबी एंटोनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी बनाए गए हैं | रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ-साथ Adg SSF का भी चार्ज सौंपा गया है | के. सत्यनारायण एडीजी ट्रैफिक बनाए गए हैं !