शिमला : सड़क से लुढ़की बस, चार लोगों की मौत, तीन घायल

शिमला : शिमला जिले की जुब्बल तहसील के अंतर्गत कुड्डू से गिलटारी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहडू डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक व परिचालक समेत चार लोगों की मौत हो गई | हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | पुलिस प्रशासन ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है |

जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की बस सुबह करीब छह बजे कुड्डू से गिलटारी गांव के लिए रवाना हुई थी | बस में चालक व परिचालक समेत सात लोग सवार थे | करीब चार किलोमीटर चलने के बाद बस पहाड़ी पर ऊपरी सड़क से लुढ़क कर निचली सड़क पर जाकर रुक गई | इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो के सिर फूट गए | तीन लोगों को उपचार के लिए रोहडू अस्पताल ले जाया गया है | मृतकों में चालक व परिचालक बताए जा रहे हैं | एसडीएम रोहडू मौके पर पहुंचे. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है | एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने हादसे की पुष्टि की है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *