साहिबगंज: रिमझिम बारिश के बीच साहिबगंज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया | बता दें कि योग दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल सिदो कान्हु स्टेडियम में डीसी, एसपी, डीएफओ सहित अन्य ने पदाधिकारियों ने योग किया | इस मौके पर डीसी हेमंत सती ने लोगो से प्रतिदिन योग करने की अपील की | उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति का हिस्सा है जो हमे पूरी तरह से स्वस्थ और निरोग रखता है |
वहीं रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट टाकीज फील्ड, टाउन हॉल, झरना कॉलोनी दुर्गा मंदिर मैदान, गंगा घाट किनारे के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज,आवासीय विद्यालय, समाजसेवी व राजनीतिक संगठनों योग करके योग दिवस मनाया गया | वहीं स्कूली बच्चों में योग दिवस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला | साथ ही बच्चो ने कई तरह के योगासन किया और अपने दिनचर्या में प्रतिदिन योग करके निरोग रहने का संदेश दिया !