कोडरमा: जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा तालाब के पास सूर्य मंदिर के पीछे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया | जिसकी पहचान उदय प्रसाद सिंहा (42) पिता जुगेश्वर प्रसाद, कोडरमा बाजार निवासी के रूप में हुई है | जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था | जिसको लेकर तीन दिन पहले महिला थाना में मामला पहुंचा था | वहीं मृतक गुरुवार की देर शाम घर से निकल गया |
जिसके बाद आज सुबह उसे मृत पाया गया | आसपास के लोगों ने उसे वहां देखा तो इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को दी | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | इस दौरान थाना प्रभारी सुजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शव बरामद हुआ है, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है मामले की जांच चल रही है | समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है !