असम : असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने अस्पताल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली | बताया जा रहा कि आईपीएस शिलादित्य चेतिया ने एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली | मौके पर ही उनकी मौत हो गई |
पत्नी की मौत से वे सदमे में थे
कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी की मौत से वे सदमे में थे | उनकी पत्नी को ब्रेन ट्यूमर था और इसी के चलते उनकी मौत हो गई | गृह सचिव की पत्नी पिछले कुछ महीनों से अस्पताल में भर्ती थीं |
असम के डीजीपी जीपी सिंह ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके राज्य के गृह सचिव की मौत की पुष्टि की | उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है | असम के गृह और राजनीतिक सचिव शिलादित्य चेतिया ने आज शाम आत्महत्या कर ली | वे 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे | उन्होंने अपनी पत्नी की मृत्यु के कुछ ही मिनटों बाद यह कदम उठाया, जो लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं | डॉक्टर ने आज उन्हें मृत घोषित कर दिया !