बड़ा ट्रेन हादसा : कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, कई बोगियां पलटी

पटना: ट्रेन हादसे की एक बड़ी खबर सामने आयी है | जहां सीमांचल व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके में ट्रेन हादसा हुआ है | बता दें कि सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है | जिसमें ट्रेन के कई डिब्बे बेपटरी हो गए हैं | जानकारी के अनुसार मालदा से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई है |

ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा लेटन्यू जलपाईगुड़ी से खुली थी | मामले को लेकर बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस पटरी पर खड़ी थी | इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने एक्सप्रेस टक्कर मार दी | इस घटना में एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है | वहीं रेल परिचालन भी बाधित हो गया है | कई ट्रेनें तो विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई है | वहीं घटना के संबंध में रेलवे अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है | लेकिन सूत्रों से पता चला है कि न्यू जलपाईगुड़ी से रिलीफ ट्रेन घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *