समीर मोहंती के पत्र की हो फॉरेंसिक जांच : बाबूलाल मरांडी

पलामू: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बहरागोड़ा के झामुमो विधायक समीर मोहंती के वायरल लेटर हेड पत्र की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की है | लोकसभा चुनाव में मोहंती जमशेदपुर सीट से झामुमो के प्रत्याशी थे | बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मोहंती के वायरल पत्र से यह जाहिर होता है कि इंडिया गठबंधन ने पूरे राज्य में भर-भर के रुपए खर्च किए हैं | बाबूलाल मरांडी रविवार को पलामू में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे | उन्होंने कहा कि भाजपा 15, 16 और 17 जून को राज्य भर में लोकसभा चुनाव की समीक्षा कर रही है | समीक्षा के बाद पार्टी में कई निर्णय लिए जाएंगे | समीक्षा के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी जाएगी |

क्या लिखा है कथित वायरल पत्र में

लोकसभा आम में जमशेदपुर से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती द्वारा लिखा गया एक तथाकथित पत्र सुर्खियों में है | जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित इस पत्र में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस नेता को जमशेदपुर लोकसभा में चुनाव के दौरान 25 लाख रुपये दिए गए थे | इस राशि से मतदान के दिन बूथ प्रबंधन के लिए कार्यकर्ताओं के बीच 6,000-6,000 रुपये बांटे जाने थे, लेकिन प्रति बूथ सिर्फ 4,000 रुपये बांटे गए |

हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है

मीडिया को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संविधान और आरक्षण को लेकर दलित एवं आदिवासियों को भ्रमित किया गया | ऐसा नहीं है कि सिर्फ झारखंड में ऐसा हुआ, पूरे देश मे एक तरह से अभियान चलाया गया था | भाजपा ने समीक्षा का दौर शुरू किया | इसमें कई बातें निकल कर सामने आएंगी | उन्होंने कहा कि आदिवासी सीट पर भी हार की समीक्षा की जा रही है |

केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही लापरवाही

उन्होंने कहा कि इन दिनों राज्य भीषण गर्मी और पेयजल की संकट से जूझ रहा है | केंद्र सरकार ने हर घर को पानी पहुंचाने के लिए हर घर नल जल योजना शुरू की है, लेकिन राज्य सरकार इस योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरत रही है | एक तरह से इस योजना को झारखंड में फेल करने की साजिश है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *