लातेहार : सीआईसी सेक्शन के बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड के कुमंडी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात करीब 8 बजे सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई | इस हादसे में 3 रेल यात्रियों की मौत हो गई है | जानकारी के अनुसार रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस लातेहार से रवाना हुई थी, ट्रेन के कुमंडी स्टेशन पहुंचने के बाद लाइन क्लीयर नहीं होने के कारण सिग्नल नहीं मिला, जिसके कारण ट्रेन दो प्लेटफॉर्म के बीच ट्रैक पर खड़ी रही | इसी बीच कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन की बोगी में आग लग गई है | अफवाह सुनकर भगदड़ मच गई और कुछ लोग ट्रेन से उतरकर बगल की पटरी पर चले गए | तभी बगल की पटरी से गुजर रही मालगाड़ी ने यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया | इस घटना में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए |
रेलवे अधिकारी, बचाव दल और लातेहार एसपी घटना स्थल पर पहुंचे
दुर्घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल के डीआरएम, लातेहार एसपी अंजनी अंजन औऱ रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे | मनिका थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है !