रांची आरपीएफ ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

रांची : रांची आरपीएफ ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है | उसके पास से चौदह नग रेलवे का ई-टिकट जब्‍त किया गया | आरपीएफ पोस्ट रांची साथ में आरपीएफ की अपराध शाखा ने सुखदेव नगर पुलिस की सहायता से सिद्धांत इंटरप्राइजेज दुकान छापेमारी की | यह दुकान रातू रोड में मौजूद है | गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद छापामारी की |

सूचना मिली थी कि दुकानदार रेलवे टिकट की कालाबाजारी करता है | दुकानदार नाम शशिकुमार (उम्र 40) के पास से 14 नग रेलवे का ई-टिकट बरामद किया गया | इसका मूल्य 19600रुपये है. उक्त आरोपी द्वारा अपराध स्वीकारने पर उसे गिरफ्तार किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *