रांची : लैंड स्कैम मामले में ईडी जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को रिमांड पर लेकर 3 दिनों तक पूछताछ करेगी | कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है | शेखर कुशवाहा बुधवार को गिरफ्तार किया गया था | इसके गुरुवार को रांची PMLA की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था | पेशी के दौरान ईडी के वकील ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि शेखर कुशवाहा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति दी जाए | जिसका बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने विरोध किया !