गढ़वा : नगर उंटारी थाना क्षेत्र में बीती रात ट्रक और टेंपो की सीधी टक्कर हो गई | इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं आठ लोग घायल बताये जा रहे है | दुर्घटना में घायल सभी लोगों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है | बताया गया है कि मृतकों में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के महुली गांव के केशनाथ के 45 वर्षीय पुत्र बिमलेश कुमार कनौजिया, सुरेश के 28 वर्षीय पुत्र अरुण भुइयां शामिल हैं |
काम करने गुजरात के जामनगर जा रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग एक ही ऑटो में सवार होकर अपने गांव से श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे | इन सभी को जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात के जामनगर जाना था | ये लोग रोजगार की तलाश में गुजरात जा रहे थे | इसी क्रम में पाल्हे जटपुरा शिव मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी |