एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की अनुशंसा करें सीएम- बाबूलाल

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड खेल मंत्रालय ने भी ‘खेला’ कर दिया है | राज्य में 2023 में हुए एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन में तत्कालीन बिहार के चर्चित चारा घोटाले के तर्ज पर राज्य के खेल निदेशालय ने भी करोड़ों का घोटाला किया है | लूट के कारनामे एक से बढ़कर एक हैं | पेट्रोल कार में डीजल डालने के बिल का भुगतान कर दिया गया | बैट्री से संचालित ई रिक्शा में भी डीजल भरने के बिल का भुगतान कर दिया गया | इतना ही नहीं 19 हजार रुपये प्रति प्लेट की थाली गटक गए जो सबसे महंगे होटल के रेट से भी कई गुना ज्यादा है |

बाबूलाल ने कहा कि चैंपियनशिप के आयोजन के टेंडर चहेती एजेंसी को देने के लिए तय दरों में हेरफेर कर दी गई | इससे स्पष्ट है कि एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप के दौरान खेल मंत्रालय द्वारा आयोजन में भारी अनियमितता बरती गई है | मरांडी ने कहा कि कोयला,बालू पत्थर, युवाओं की नौकरी लूटते-लूटते ठगबंधन सरकार ने अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन को भी भ्रष्टाचार में झोंक दिया | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन इसे संज्ञान में लेकर शीघ्र कारवाई करें और इस मामले की सीबीआई जांच की अविलंब अनुशंसा करें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *