जेएसओयू लॉन्च कर रहा है प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट

रांची : झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय (जेएसओयू) दसवीं, बारहवीं के लिए प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट लॉन्च कर रहा है | इसे लेकर जेएसओयू के कुलपति प्रो. टीएन साहू, अंतराष्ट्रीय आभासी शिक्षा परिषद के फाउंडर डॉ शबाब आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया | प्रो. टीएन साहू ने बताया कि विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा उपलब्ध करा रहा है | वहीं शबाब आलम ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय आभासी शिक्षा परिषद देश में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी दूरस्थ शिक्षा व ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को बढ़ावा दे रहा है | कोरोना के संकट काल के बाद पूरे देश व संसार को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ICVE विशेष प्रकार से कार्य कर रहा है |

उन्होंने बताया कि प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए योग्यता 10वीं पास या 16 वर्ष आयु होनी चाहिए, जबकि दसवीं के लिए 14 वर्ष आयु होनी चाहिए | कोर्स वर्चुअल शिक्षा पद्धति पर आधारित है | प्रवेश के लिए वह सभी लोग भी पात्र हैं जो उन्नति / प्रोन्नति के लिए किसी सरकारी या गैर सरकारी संगठन में कार्यरत है | पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए वैसे छात्र-छात्राएं भी मान्य हैं, जिन्होंने इस साल किसी अन्य बोर्ड में परीक्षाएं दी और फेल हो गए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *