रांची : लैंड स्कैम केस में एक और गिरफ्तारी हुई है | ईडी ने रांची के बड़े जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है | ईडी गुरुवार को शेखर कुशवाहा को कोर्ट में पेश कर सकती है | बता दें कि जमीन घोटाला में ईडी ने 16 अप्रैल को शेखर कुशवाहा समेत चार लोगों के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी | मोहम्मद सद्दाम से मिले इनपुट के बाद छापेमारी की गई थी !