BREAKING : कोडरमा-गया रेलखंड के पास टिफिन बम जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद, मचा हड़कंप

कोडरमा : धनबाद-गया-कोडरमा रेलखंड के पास टिफिन नुमा बम मिलने की खबर आ रही है | टिफिन बम मिले की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है | आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है | वहीं संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना बम स्क्वायड टीम को दे दी गई है | बम स्क्वायड की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है | जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की वाकई में केन बम या या किसी असामाजित तत्वों की यह करतूत है | बता दें कि जहां टिफिन नुमा बम बरामद किया गया है वहां से कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ का कैंप है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *