सरायकेला : गम्हरिया थाना क्षेत्र में गौ तस्करी कर ले जा रहे सूमो वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा है | जानकारी के अनुसार जैसे ही सूमो गंजिया बराज पार कर रही थी, उसमें से एक मवेशी चिल्लाने लगा, तभी आसपास के ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई, जैसे ही ग्रामीण वहां पहुंचे तस्कर सूमो छोड़कर भाग निकला | ग्रामीणों ने मवेशियों को मुक्त कराया और वहां से चले गए | इसी बीच किसी ने सूमो में आग लगा दी !