नई दिल्ली : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड यानी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 आज जारी कर दिया गया है | आईआईटी एडमिशन का गेटवे कहे जाने वाले इस एग्जाम का रिजल्ट इस साल आईआईटी मद्रास ने जारी किया है | नतीजे आईआईटी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in 2024 रिजल्ट पर दिए गए हैं | रिजल्ट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) और कैटेगरी रैंक लिस्ट शामिल है | पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित हुए 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिनमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं |
आईआईटी दिल्ली जोन के टॉपर
वेद लाहोटी (AIR 1)
आदित्य (AIR 2)
राघव शर्मा (AIR 12)
बिस्मित साहू (AIR 16)
शिवांश नायर (AIR 18)
10 जून से शुरू होगी काउंसलिंग
आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग 10 जून से शुरू होगी | यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी |
बता दें कि IIT एंट्रेंस एग्जाम 26 मई, 2024 को देश भर के कई केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था | उत्तर कुंजी 2 जून को जारी की गई थी | JEE मेन 2024 के टॉप 2.5 लाख छात्रों को ही JEE एडवांस में बैठने का मौका मिलता है | इस साल JEE एडवांस के कट ऑफ अंक बढ़ गए थे | JEE मेन 2024 में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 93.2 प्रतिशत थी !