पीएलएफआई के निशाने पर राजधानी के जमीन कारोबारी, एरिया कमांडर समेत 5 गिरफ्तार, 2 पिस्टल भी जब्त

रांची : राजधानी के जमीन कारोबारी इन दिनों पीएलएफआई संगठन के निशाने पर है | इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब पीएलएफआई के एरिया कमांडर विजय बक्शी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया | सभी पीएलएफआई संगठन से जुड़े है और इन दिनों संगठन को मजबूत करने के इरादे से जमीन कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहे है | रांची पुलिस की टीम ने इनलोगों के पास से 2 पिस्टल जब्त किया है | इसकी पुष्टि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने की | उन्होंने कहा कि सभी पीएलएफआई नक्सली की गिरफ्तारी नगड़ी इलाके से हुई है | फिललाल सभी से पूछताछ चल रही है | जल्द ही प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी पत्रकारों को दी जायेगी |

जमीन कारोबारियों ने एसएसपी से मिलकर की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार नगड़ी, रिंगरोड इलाके में काम करने वाले जमीन कारोबारियों को इन दिनों लेवी को लेकर लगातार कॉल आ रहे थे | परेशान जमीन कारोबारियों ने मामले की जानकारी रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को दी | फिर एसएसपी के निर्देश एसआईटी का गठन हुआ | टीम ने कार्रवाई करते हुए पूरे मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | इस कार्रवाई में थाना के अलावा एसएसपी की क्यूआरटी टीम भी शामिल थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *